-दलितों में चेतना विकसित करने के लिये सदैव याद किये जायेंगे बाबा साहब -अंकुर वर्मा
संवाददाता (बस्ती) । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के संयोजन में विधि वेत्ता, संविधान निर्माता, प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमण्डल में विधि मंत्री रहे भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर याद किया गया। कांग्रेसजनों ने बाबा साहब के चित्र पर मार्ल्यापण कर उनके योगदान पर विमर्श किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि उन्होनेे भारत के संविधान को निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया । अम्बेडकर जी ने देश में से छुआ छूत, जातिवाद को मिटाने के लिए बहुत से आन्दोलन किये और पूरा जीवन गरीबों को उनका हक दिलाने के लिये समर्पित कर दिया। दलित व पिछड़ी जाति के हक के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की। आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरु के कैबिनेट में पहली बार अम्बेडकर जी को विधि मंत्री बनाया गया था। अपने अच्छे काम व देश के लिए बहुत कुछ करने के लिए अम्बेडकर जी को 1990 में देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। उनके विचार और जीवन संघर्ष सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
कांग्रेस नेता पूर्व विधायक रामजियावन, देवेन्द्र श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय 'ज्ञानू' विश्वनाथ चौधरी, आदित्य त्रिपाठी, अनिल भारती, मो. युसुफ कल्लन, आकाश आर्य, पंकज गौतम, लालजीत पहलवान, संदीप श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय आदि ने बाबा साहब के जीवनवृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर ने छुआछूत के खिलाफ मोर्चा छेड़ दिया था। अम्बेडकर जी ने कहा नीची जाति व जनजाति एवं दलित के लिए देश में अलग से एक चुनाव प्रणाली होनी चाहिए, उन्हें भी पूरा हक मिलना चाहिए कि वे देश के चुनाव में हिस्सा ले सके, अम्बेडकर जी ने इनके आरक्षण की भी बात सामने रखी। अम्बेडकर जी देश के कई हिस्सों में गए, वहां लोगों को समझाया कि जो पुरानी प्रथा प्रचलित है वो सामाजिक बुराई है उसे जड़ से उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलकर गरीबों, दलितों को उनका अधिकार दिलाने के लिये अनेक योजनायें संचालित किया जिसका लाभ आज गरीबों, वंचितों को प्राप्त हो रहा है।
बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से रूपेश पाण्डेय, सोमनाथ पाण्डेय, शेर मोहम्मद, शिवा चौधरी, अताउल्ला खान, पवन वर्मा, विजय सिंह, श्यामू तिवारी, लवकुश गुप्ता, शिवम चौहान, डब्लू सिंह राना, शुभम गोंड़, नफीस अहमद, रवी श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, फूलचन्द, पवन अग्रहरि के साथ ही अनेक कांग्रेेसजन शामिल रहे।