संवाददाता (बस्ती)।मनोरमा नदी के सूरदास घाट पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युुुवक एवं युवती का शव नदी उतराता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के साथ ही भारी पुलिस बल नें घटना की जानकारी लेते हुए पूछताछ शुरू किया। वहीं दोनों किशोर की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी अट्ठारह वर्षीय मोहम्मद साहिल पुत्र महबूब अली तथा हर्रैया थाना क्षेत्र के बिहरा गांव निवासी पंद्रह वर्षीय सोनल पुत्री चंद्रभान के रूप में हुई। घटना में प्रथम दृष्टया स्थानीय लोग व पुलिस प्रेम प्रसंग मान रही है।
मनोरमा नदी के सूरदास घाट पर उतराता मिला युवक युवती का शव