संवाददाता (बस्ती)।विकास खण्ड बस्ती सदर अंतर्गत ग्राम सभा श्रीपालपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया ।उद्घाटन बस्ती सदर विधानसभा के विधायक दयाराम चौधरी ने किया।
इस मौके पर शिविर में उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि पशुपालक कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा दें जिससे कि उन्हें अधिक से अधिक लाभु सके श्री चौधरी ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा ग्रामसभा कृपालपुर को गोकुल मिशन के अंतर्गत चुना गया है जिसमें बालकों द्वारा गाय भैंस का कृत्रिम गर्भाधान निशुल्क रूप से किया जाएगा इसका आप सभी लोग अधिक से अधिक लाभ उठाएं पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टैगिंग करने का भी काम शुरू किया गया है सभी पशुपालक पशुओं का टेकिंग करा लें। शिविर का संबोधन व पशुपालकों को मेले में आए हुए डॉक्टरों द्वारा दिया गया इसमें प्रमुख रूप से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए
पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी विद्या भूषण सिंह ने गोवा श्रेय केंद्र के पशुओं के सुपुर्दगी के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी ग्राम वासियों को दिया। डॉक्टर सुधीर कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी गणेशपुर नेपाल को को समय-समय पर पशुओं के टीकाकरण कराने के बारे में बताया। राजेश वर्मा पशुओं में बढ़ रही बांझपन की समस्या से बचने के लिए तरकीब वाह उपचार की जानकारी ग्राम वासियों को दिया गया । डॉक्टर आर पी सचान ने पशुओं के बाह्य व परजीवी रोगों से बचने के बारे में जानकारी दिया । वही डॉक्टर के पी सिंह द्वारा पशुओं के आहार के बारे में विस्तृत जानकारी बताई गई। डॉक्टर खिलाड़ी शंकर ने सेंसेक्स साल्टेड सीमन के बारे में जानकारी दिया गया
इस मौके पर कौशल चौधरी राम प्रसाद चौधरी अर्जुन राजकुमार हरीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पशु मेले का हुआ आयोजन