संवाददाता (बस्ती)।जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।अभी कबीर मर्डर,गम्मज हत्या काण्ड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट रहे थे।कि अचानक परसुराम पुर भी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। मृतक शिवपाल सिंह(फाइल फोटो)परशुरामपुर कस्बे में स्थित सब्जी मंडी में सहकारी बैंक के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति को सरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी।एक बदमाश ने चार तो दूसरे ने तमंचे से तीन गोलियां सिर में उतार दी। मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई। उधर, दोनों हत्यारोपी बाइक तक पैदल तमंचा लहराते गए और कटरा की तरफ भाग निकले।
घटना के बाद कस्बे में अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में परशुरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां से पुलिस ने 32 बोर के कई खोखे बरामद किए गए।
पुलिस ने मृत व्यक्त की पहचान परसुराम थाने के ही पड़री बाबू निवासी शिवपाल सिंह के रूप में की हैं। पुलिस के अनुसार कस्बे में उनका एक मकान भी है, जिसे किराए पर दे रखा है। कुछ माह पहले मकान के एक हिस्से को लेकर विवाद भी हुआ था। हालांकि हत्या की वजह के बारे में अभी कुछ भी सामने नहीं आया है।
पिछले तीन माह से नही थम रही जनपद में गोलियों की तड़तड़ाहट