प्राथमिक विद्यालय से महाविद्यालय तक स्काउटिंग के विस्तार पर जोर

संवाददाता बस्ती। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड मण्डलीय कार्यालय दौलतराम स्काउट भवन बस्ती के सभागार में मण्डलीय स्काउट गाइड समिति की बैठक संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  बैठक में स्काउट गाइड के विस्तार पर जोर देते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि मंडल के प्रत्येक विद्यालय तक स्काउट गाइड की गतिविधियों को संचालित कराना हमारी पहली प्राथमिकता है।सहायक प्रादेशिक आयुक्त गाइड वंदना तिवारी ने मंडल के सभी जनपदों से आए हुये अधिकारीयों पदाधिकारीयों से जानकारी प्राप्त की एवं स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों को प्राथमिकता में रखने प्राथमिक स्तर से महा विद्यालय स्तर तक नियमित और  योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम संचालन किये जाने पर जोर दिया।जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त डॉ बृज भूषण मौर्य ने जनपद स्तर पर प्राथमिक पूर्व माध्यमिक इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय के बच्चों के बीच दल पंजीकृत करा कर स्काउट गाइड की गतिविधियों को अनिवार्य रूप से संचालित करने है आवाहन किया।नीलोफर उस्मानी मुख्यालय आयुक्त गाइड ने अपने विचार रखा।सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौसाद अली सिद्दीकी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए जनपदवार कार्य योजना पर चर्चा की। नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में हुई चौंपियन टीम को संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया।स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह ,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह ,जिला सचिव डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय जिला उपसचिव घनश्याम सिंह जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल निशा यादव रवि प्रकाश श्रीवास्तवएजिला स्काउट मास्टर महेश कुमार मनोज कुमार अनिल,सुगंधा सिंह,अमर चन्द्र वर्मा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त अमरेश बहादुर सिंह, जिला संगठन आयुक्त रमेश यादव  मीरा भारती चंद्रमा कौशिक पांडेय संतोष पांडेय राघवेंद्र शरण पांडेय विकास भट्ट कलवारी आज्ञाराम वर्मा अजय कुमार वर्मा माता प्रसाद तिवारी प्रमोद मिश्र विपिन पांडेय सीता गुप्ता प्रगति यादव कहकशा बानो अमन सेन यादव अबू अनस मेकरानी संगीता प्रजापति रिजवान अहमद अजीत अग्रहरी सौरभ दुबे नेहा गुप्ता शालिनी गुप्ता चित्र शुक्ला सचिन यादव  हरिओम आदि मौजूद रहे।