संवाददाता (बस्ती)। शिक्षा एवं स्काउटिंग गाइडिंग,समाज सेवा के क्षेत्र में किये जाने वाले प्रयासों के लिये रविवार को शहर के एक मैरिज हाल में जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह और जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय को सांसद हरीश द्विवेदी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जनपद में सुपर थर्टी कार्यक्रम के अंतर्गत तीस बच्चों को प्रतिमा एक निश्चित रकम स्कॉलरशिप के रूप में दी जाती है, जिससे शिक्षा संबंधी अपनी छोटी जरूरतों को पूरी करते हुए आगे और अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले शिक्षकों एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया गया। कुलदीप सिंह और सत्या पाण्डेय के सम्मानित किये जाने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक,अध्यक्ष मण्डलीय स्काउट गाइड समिति मनोज कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड डॉ. बृजभूषण मौर्य,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौसाद अली सिद्दीकी,जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,विद्या भारती के जिला मंत्री,जिला सचिव स्काउट गाइड डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला उपसचिव,जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह,माध्यमिक शिक्षा मण्डलीय अध्यक्ष संजय द्विवेदी,जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल,प्रधानाचार्य संजय सिंह,वेदमणि सिंह,अध्यक्ष रोटरी क्लब आशीष श्रीवास्तव, सचिव देवेंद्र श्रीवास्तव, रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव,स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य आशीष श्रीवास्तव,जिला ऑडिटर स्काउट गाइड,प्रधानाचार्य किसान इण्टर कालेज डॉ. बृजेश कुमार पासवान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
शिक्षा स्काउटिंग गाइडिंग,समाज सेवा के क्षेत्र में मिला सम्मान