सोशल क्लब अध्यक्ष बने अनिल कुमार पाण्डेय

सामाजिक गतिविधियों में योगदान पर विमर्श 


संवाददाता(बस्ती)। सोशल क्लब प्रबन्ध समिति की बैठक रविवार को संयोजक अजय कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में रौता चौराहा स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में क्लब के विस्तार और कार्ययोजना पर रणनीति तय किये जाने के बाद सर्व सम्मत से पदाधिकारियों का चयन किया गया। अनिल कुमार पाण्डेय को अध्यक्ष घोषित करते हुये उनसे आग्रह किया गया कि वे शीघ्र कार्यकारिणी की घोषणा कर दें जिससे सोशल क्लब द्वारा संचालित किये जाने वाले सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यो को गति दिया जा सके।
संयोजक अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि क्लब का उद्देश्य समाजसेवा के द्वारा पीड़ितों की सेवा और युवाओं को रोजगार के अवसर से जोड़ने के लिये लघु उद्यमों का विकास करना है। डायरेक्टर डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि क्लब युवाओं को प्रशिक्षण और अवसर देने की दिशा में कार्य करेगा। क्लब के उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि बैठक में जो विषय आये हैं उन पर जमीनी स्तर पर शीघ्र कार्य शुरू कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से राजकुमार शुक्ल, उमेश श्रीवास्तव, अखण्ड पाल, अमर सोनी, दुर्गेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक गोड़, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, मनीष श्रीवास्तव, विनोद मौर्या, अम्बर श्रीवास्तव, राजेश कुमार, मनीष भट्ट, गणेश सोनी, विवेक श्रीवास्तव, वीर आदि उपस्थित रहे।