संवाददाता (कलवारी)। कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कस्बे में पेट्रोल पंप के सामने रविवार की रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। करीब आठ बजे कलवारी पेट्रोल पंप के पास कलवारी से बस्ती की तरफ जा रही ट्रक ने बस्ती से कलवारी की तरफ जा रहे बाइक सवार स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सुधीर पाण्डेय पुत्र शिवपूजन पाण्डेय को टक्कर मार दिया।दुर्घटना होते ही आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंचे भिरवास गांव निवासी श्याम जी चौधरी ने तत्काल दुर्घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी और 108 एंबुलेंस को भी फोन कर बुलाया। तत्काल पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भेजवाया