उद्यान विभाग में खुली प्याज की आउटलेट
संवाददाता (बस्ती)। प्याज बढी कीमतो को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद में चार आउटलेट शुरू कराये जिससे लोगो को सस्ते दामो पर प्याज मिल सके। देर शाम जिला उद्यान विभाग कार्यालय में बाजार हस्तक्षेप योजना के अंतर्गत औद्यानिक उत्पादक एवं विपणन सहकारी समिति बनकटा द्वारा संचालित आऊटलेट थोक दामो पर प्याज उपलब्ध कराने को लेकर शुरू हो गया। यहां पर प्रति ग्राहक 2 किलो प्याज 90 रूपया प्रति किलो उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी,औद्यानिक उत्पादक एवं विपणन सहकारी समिति बनकटा के अध्यक्ष एवं उद्यान विभाग   

धर्मेंद्र चौधरी राम विनोद मौर्य, पारस नाथ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।