भाजपा सरकार बेटियों की सुरक्षा करने में विफल-महेंद्र नाथ यादव
संवाददाता(बस्ती)। समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने रविवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया। पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियों की जिन्दगी खतरे में है, अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। समाजवादी पार्टी उन्नाव पीड़िता के साथ है।
बहादुर बेटी के दुष्कर्मियों को कड़ी सजा मिले जिससे फिर भविष्य में कोई अपराधी इस प्रकार का दुस्साहस न कर सके।
कहा कि दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद जिस प्रकार से उन्नाव की पुलिस सक्रिय हुई यदि इससे पूर्व सक्रियता बरती गई होती तो ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रोका जा सकता था। भाजपा सरकार बेटियों की रक्षा, अपराध नियंत्रण के मोर्चे पर पूरी तरह से विफल है। बेरोजगारी बढ रही है और किसान, नौजवान, व्यापारी सभी वर्ग परेशान हैं। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर सपा के पक्ष में वातावरण सृजन करें जिससे ऐसे विफल सरकार से मुक्ति मिल सके।
महादेवा विधानसभा प्रभारी विजय विक्रम आर्य ने कहा कि उन्नाव ही नहीं देश और प्रदेश के अनेक हिस्सों में आये दिन लूट, बलात्कार, हिंसा की घटनायें सामने आ रही हैं जिसे रोक पाने की दिशा में भाजपा की सरकार पूरी तरह से विफल है। सपा नेता राजकपूर यादव, रामललित चौधरी, चन्द्रभूषण मिश्र, सुरेन्द्र सिंह छोटे, जमील अहमद, अली अहमद, सिद्धेश सिन्हा, अरविन्द सोनकर, सिन्टू पाल, राम प्रकाश चौधरी आदि ने दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा, आर्थिक सहायता दिये जाने के साथ ही आरोपियों के विरूद्ध शीघ्र कड़ी कार्रवाई की मांग किया।
दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से राजेन्द्र चौधरी, धर्मराज यादव, कोईल यादव, घनश्याम यादव, रहमान सिद्दीकी, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, ललई यादव, मो0 जावेद, पवन यादव, डा. देवेन्द्र श्रीवास्तव, आमिष, रामकृष्ण यादव, रामशंकर निराला, संदीप चौधरी, राम उजागिर वर्मा, अब्दुल मोईन, जावेद पिण्डारी, मो. अहमद सज्जू, मुरलीधर पाण्डेय, मो. स्वालेह, याकूब खान, मौलाना इलियास, राधेश्याम जायसवाल, सुधाकर यादव, सम्पूर्णानन्द चौधरी, जंग बहादुर यादव, राजितराम यादव, रनबहादुर यादव, तारिक अदील, रामसिंह यादव, राघवराम यादव, हंसराम यादव, हृदयराम यादव, गोविन्द आर्य, फूलचन्द भारती, अमर अग्रहरि, देवनाथ यादव, रियाज अहमद, मो. वसीम, मो. ओवैस, राजाराम यादव, तूफानी यादव, सालिकराम गौड़, संजय यादव, रामचरित्र यादव, चीनी चौधरी, आशू यादव, पवन यादव आदि शामिल रहे।