संवाददाता (बस्ती)। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम अधार चौधरी ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ विचार विमर्श के बाद पार्टी के प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से राम अधार चौधरी ने कहा कि उन्होने पिछलेे 25 वर्षो से लगातार बसपा में विभिन्न पदों पर सेवायें दी किन्तु अब पार्टी अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है ऐसे में बसपा से जुड़े रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। उन्होने अपना त्याग पत्र बसपा जिलाध्यक्ष को सौंपा।
राम अधार चौधरी के साथ सुग्रीव प्रसाद चौधरी, राम करन चौधरी, घनश्याम चौधरी, रामतेज चौधरी, श्याम सुन्दर, लल्लन, जगदीश चौधरी, मोहर्रम अली, सीताराम कन्नौजिया, जगराम कन्नौजिया, राममिलन गौतम, हनुमान प्रसाद, परशुराम, सर्वजीत, रामबक्श यादव, राम आशीष गौड़, अवध बिहारी, मस्तराम, लक्ष्मी नारायण, मो. युसुफ, गिरीश लाल, बाबूराम चौधरी, शिवदास, नीरज, दीपक, अनिल कुमार आदि ने अपने विभिन्न पदों व सदस्यता से सामूहिक रूप से त्याग पत्र दिया।
बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम अधार चौधरी ने समर्थकों के साथ दिया त्याग पत्र