संवाददाता(बस्ती)। चित्रांश क्लब द्वारा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को उनकी पुण्य तिथि पर नमन् किया गया। लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर मार्ल्यापण के बाद उनके योगदान पर लोगों ने प्रकाश डाला।
क्लब संरक्षक अंकुर वर्मा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। उन्होंने पहले प्रधानमंत्री, जवाहरलाल नेहरू के आकस्मिक निधन के बाद शपथ ली थी। उन्होंने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के माध्यम से देश का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। उन्होंने ‘जय जवान जय किसान’ के नारे को लोकप्रिय बनाया, एक आत्मनिर्भरता की आवश्यकता को पहचानते हुए एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। वह असाधारण इच्छा शक्ति के व्यक्ति थे ।क्लब अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के दूसरे प्रधान मंत्री, लाल बहादुर शास्त्री को आत्म-निर्वाह और आत्मनिर्भरता के लिए भारत के प्रयासों के प्रति उनके योगदान के लिए एक राजनेता के रूप में जाना जाता है। उन्होने अपनी असाधारण इच्छा शक्ति से 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के माध्यम से देश का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। ऐसे महान लोगों को सदैव स्मरण किये जाने की जरूरत है।
लाल बहादुर शास्त्री को पुण्य तिथि पर नमन् करने वालों में मुख्य रूप से अश्विनी श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ दुर्गेश देव, रहमान, मुनव्वर हुसेन, मनोज श्रीवास्तव, पंकज गोस्वामी, अभिषेक गुप्ता आदि शामिल रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को पुण्य तिथि पर किया नमन