संवाददाता (बस्ती) । रविवार को राजकीय वाहन चालक महासंघ जिला इकाई का अधिवेशन लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के परिसर में अधिवेशन में राजकीय वाहन चालकों की समस्याओं पर विचार के बाद सर्व सम्मत से पदाधिकारियों का चयन किया गया।
अधिवेशन को राज्य कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष सुनील पाण्डेय, का.के. तिवारी, के.के. श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि यदि राजकीय वाहन चालक अपने अधिकारों के लिये एकजुट न हुये तो सरकार इस पद को ही समाप्त कर सकती हैं।
दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी सुनील पाण्डेय की देख रेख में सर्व सम्मत से नरेन्द्रदेव मिश्र संरक्षक, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय सलाहकार, श्यामधर सोनी अध्यक्ष, रंग बहादुर यादव, वेद प्रकाश, जुबेर अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सफीक, मुबारक, जे.पी. सिंह उपाध्यक्ष, रामभारत यादव मंत्री, हरिश्चन्द्र चौधरी, चिन्ताहरण संयुक्त मंत्री, संजय, मो. वसीम संगठन मंत्री, मो. खलील अहमद प्रचार मंत्री और वकील सिंह कोषाध्यक्ष घोषित किये गये। इसी क्रम में राम स्वारथ यादव, बी.एन. सिंह, दीप नरायन, शहजाद, अशोक कुमार चौधरी, पूरन शुक्ल, ताज मोहम्मद, जिला जीत, रमेश यादव, सुभाष यादव को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। राजकीय वाहन चालक महासंघ के अधिवेशन में मुख्य रूप से नमोनरायन सिंह, हीरालाल, मो. अशफाक, कौशल, महेन्द्र कुमार, नूर हसन, विश्वनाथ, संजय कुमार, सिरोहन मिश्र, बी.एन. सिंह, रामजीत, राम सजीवन, हरिश्चन्द्र चौधरी, शफीक, तेजू प्रकाश, सुभाष यादव के साथ ही अनेक राजकीय वाहन चालक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।
राजकीय वाहन चालक महासंघ के श्यामधर सोनी अध्यक्ष, रामभारत यादव मंत्री बने ,अधिवेशन में उठे मुद्दे