संवाददाता (बस्ती) । उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को लोहिया काम्पलेक्स के परिसर में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद सफाई कर्मियों से शासनादेश के विरूद्ध गौशाला में करायेे जा रहे कार्यो से मुक्ति का शासनादेश आ गया है। उसका पालन कराने के लिये संघ हर स्तर पर संघर्ष करेगा।
कहा कि पंचायत राज अपर निदेशक राजकुमार ने समस्त जिला पंचायत राज अधिकारियों को 13 फरवरी को जारी अपने आदेश में कहा है कि सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति राजस्व ग्रामों में सफाई कार्य हेतु किया गया है। सफाई कर्मियों से नियम विरूद्ध ढंग से गौशाला में कार्य लिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अपर निदेशक ने जिला पंचायत राज अधिकारी से तथ्यात्मक आख्या मांगते हुये शासन और निदेशालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अतुल पाण्डेय ने सफाई कर्मियों को शासनादेश की छाया प्रति उपलब्ध कराते हुये कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर सफाई कर्मियों को गौशाला से न हटाया गया तो संघ धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन को बाध्य होगा। 25 फरवरी को आयोजित सफाई कर्मियों के धरने में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुये शासनादेश के पालन की मांग किया जायेगा।
बैठक में महेन्द्र चौहान, महामंत्री सोमईराम आजाद, मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालजी निषाद, राघव प्रसाद, महेश चौधरी, भरतराम, राकेश कुमार, जंग बहादुर, शिव कुमार यादव, अनिल श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, मुकेश यादव, प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे।
सफाई कर्मियों को गौशाला से हटाने के लिये शासनादेश जारीः संघ ने किया आदेश के पालन कराने की मांग