संवाददाता (बस्ती)। कोरोना जैसे महामारी और लॉक डाउन के समय में जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी एवं पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के संस्थापक प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा ने जिला प्रशासन को 10 हजार रूपये का चेक सौंपा। उन्होने यह धनराशि जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से भेजा है।
जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में लगातार मरीजों को देख रहे डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल की ओर से ग्रामीणोें में मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया है। लॉक डाउन को देखते हुये मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। उन्होने लोगों से आग्रह किया कि लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करें तभी कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सकता है। इस संकटकाल में गरीबों, दिहाडी मजदूरों आदि को हर संभव सहयोग दें और ध्यान रहे कि कोई भूख व इलाज के अभाव में न मरने पाये।