संवाददाता (बस्ती)। संकट के समय कोई गरीब भूखा न रहे, दूर से आ रहे किसी यात्री को मुश्किलों का सामना न करना पड़े इसके लिये विभिन्न सामाजिक संगठन निरन्तर सहयोग कर रहे हेैं। सोमवार को युवा ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त कुमार मिश्र के संयोजन में गरीबों, पात्रों में वितरण के लिये 500 पैकेट भोजन नायब तहसीलदार को सौंपा गया।
इसी कड़ी में दुबौलिया थानाध्यक्ष के प्रतिनिधि को मास्क, साबुन, सेनेटाइजर के साथ ही पांच हजार रूपये का आर्थिक सहयोग दिया गया जिससे पुलिस प्रशासन की ओर से पात्रों की मदद की जा सके।
युवा ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त कुमार मिश्र ने कहा कि संकट के इस समय में जितना संभव होगा सहयोग जारी रखा जायेगा। भोजन बनाने से लेकर उपलब्ध कराने तक दुर्गेश मिश्र, रवि कुमार, मनोज कुमार, उमाशंकर आदि ने योगदान दिया।